डॉ झांसी जाएँगी नीदरलैंड
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_841.html
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान की
असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ झाँसी मिश्रा विश्वविद्यालय की तरफ से नीदरलैंड की
राजधानी एम्सटर्डम जायेगी। एम्सटर्डम में आयोजित होने वाले
अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ मिश्रा भाग लेंगी। डॉ मिश्रा द्वारा
सम्मलेन में फार्मूलेशन एंड इवेलवेशन ऑफ़ फ़ास्ट डिसॉल्विंग टेबलेट्स
हैविंग एंटी डायबटिक एक्टिविटी पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने डॉ मिश्रा को सम्मलेन में
भाग लेने हेतु अनुमति देते हुए बधाई दी है। बताते चलें कि डॉ झांसी
मिश्रा भुवनेश्वर उड़ीसा की मूल निवासी हैं। वर्तमान समय में डॉ मिश्रा के
राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय 30 अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं।