दो परिवारों को जोड़ती हैं बेटियांः विनय वर्मा
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_840.html
जौनपुर।
रामकिशुन सिंह महाविद्यालय सिद्दीकपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष
शिविर के 5वें दिन लिंग भेद, घरेलू हिंसा, बाल अधिकार विषय पर गोष्ठी
आयोजित हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूविवि फार्मेसी संस्थान के प्रवक्ता
विनय वर्मा ने कहा कि महिला व पुरूष दोनों ही समाज का विभिन्न अंग हैं। ऐसे
में महिलाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं रखना चाहिये। लिंग भेद से स्वस्थ समाज
और विकास नहीं हो सकता है। वास्तव में बेटियां दो परिवारों को जोड़ती हैं।
इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती व
विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.
अरविन्द उपाध्याय व संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. सिद्धार्थ शंकर सिंह ने
किया। इस अवसर पर डा. धनंजय सिंह, धर्मसेन सिंह, बब्बू, रमेश चन्द्र
मालवीय, जोगेन्द्र यादव, दीपांकर सिंह, संजीत कुमार, अंगद विश्वकर्मा,
महेन्द्र यादव, अंजली, रिया, पूनम, निकिता, नीलू, मोनी, प्रीति, कामिनी,
रोशनी, दीक्षा, पुनीता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।