ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था ध्वस्त
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_835.html
जौनपुर। विद्यालयों के गेट के बाहर लिखा रहता है ज्ञानार्थ आइए, सेवार्थ जाइए, लेकिन अध्ययन करने के बाद यह सूत्र वाक्य केवल स्कूल, कॉलेज में ही रह जाता है। बाहर पहुंचकर सेवा करना कम, सेवा लेना अधिक रह गया है। कुछ ग्राम पंचायतों से संबद्ध गांवों और कालोनियों में सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है। जिले की सैकड़ों ग्राम पंचायत में सड़क एवं नालियों की नियमित सफाई तो दूर महीने में एक बार भी ग्राम पंचायत का कोई कर्मचारी इस ओर नहीं झांकता। लेकिन सम्बन्धित अधिकारी कार्यवाही के नाम पर अपनी जेब गर्म चुप्पी साधे रहते है। ग्रामीणों ने सीडीओ से ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।