रिबोर के अभाव में दम तोड़ रहे हैण्ड पंप
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_820.html
जौनपुर। जिले के अनेक गांवों में लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए लगाए गए इंडिया मार्का हैंडपंपों की उपयोगिता खत्म हो गई है। समय-समय पर मरम्मत व रिबोर न होने से यह शोपीस बने हुए हैं। इससे लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है। ग्राम प्रधानों व प्रशासनिक उपेक्षा का आलम यह कि इनके रिबोर के लिए जब ग्रामीण ग्राम प्रधान के यहां जाते हैं तो बजट न होने का बहाना बनाकर टाल-मटोल कर दिया जाता है। जब ग्रामीण उच्चाधिकारियों के दरबार में हाजिरी लगाते हैं तो वे ग्राम प्रधानों के यहां भेज कर अपने दायित्वों की इतिश्री कर लेते हैं। ग्राम प्रधानों व प्रशासनिक अधिकारियों के पेच में फंसकर लोग शुद्ध जल के मोहताज होते जा रहे हैं वहीं सरकार के दावे पर पानी फिरता नजर आ रहा है। इससे लोगों के स्वास्थ पर भी बुरा असर पड़ रहा है।