पूविवि में ‘वेदना से संवेदना तक’ समूह का व्यक्तित्व विकास कार्यशाला आयोजित

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एचआरडी विभाग में गुरूवार को ‘वेदना से संवेदना तक’ समूह द्वारा एक दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन हुआ। प्रख्यात गायक जगजीत सिंह के 77वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यशाला में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन हुआ जो प्रबन्ध अध्ययन संकाय के अध्यक्ष प्रो. विक्रम देव शर्मा, एचआरडी के विभागाध्यक्ष प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर, इग्नू के विवि इकाई के निदेशक डा. आशुतोष सिंह व सांस्कृतिक समन्वयक पीयू डा. रसिकेश ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम को जगजीत सिंह को समर्पित करते हुये नितेश व सादिक ने स्वागत गीत गाया जिसके बाद भारतीय नृत्य का प्रदर्शन साक्षी त्रिपाठी व शिवानी त्रिपाठी ने किया। तत्पश्चात् लक्ष्मी मौर्या ने जगजीत की जीवनी पर प्रकाश डाला जिसके बाद अदीबा अनवर व नितेश विश्वकर्मा ने गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। छात्र हेमंत मौर्या ने उपस्थित लोगों को अपनी गीत से झुमा दिया तो शेराज सिंह ने वेदना से संवेदना तक नामक नाटक में जगजीत के हुये व अनहुये पहलुओं का मंचन किया। इसी क्रम में अश्विनी, आशुतोष, नितेश, शिवी, अदीबा, शिवानी, नैन्सी, साक्षी, विवेक चौहान की टीम ने जगजीत के जीवन पर प्रकाश डाला। अन्त में मंचासीन अतिथियों ने अपना विचार व्यक्त करते हुये जगजीत के बारे में बताया। कार्यशाला का संचालन फाइनेन्स व कण्ट्रोल की छात्रा प्रियम्बदा सिंह ने किया। अन्त में द्रविण मौर्या ने अदीबा अनवर व आशुतोष गुप्ता एचआरडी विभाग को प्रथम, प्रियम्बदा सिंह व लक्ष्मी मौर्या को द्वितीय और शिवानी पाण्डेय व साक्षी सूरज को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। शिवी श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इस अवसर पर मनीष सिन्हा, अभिनव श्रीवास्तव, कमलेश मौर्या, श्वेता सिंह, प्रो. अविनाश, डा. मनीष सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 8933057404215272595

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item