कार्यकर्ताओं की सुनी समस्या, दिया आश्वासन

जौनपुर। हिन्दूवाहिनी के पूर्व कमेटी कि बैठक हिन्दूवाहिनी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष के के यादव की अध्यक्षता में स्थानीय सिहौली चैराहे पर बृहस्पतिवार की दोपहर में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला से आये पदाधिकारियों ने केराकत की पूर्व कमेटी के पदाधिकारियों से हर स्तर की समस्या पूछी और सभी के निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया।जिसमे पूर्व पदाधिकारियों ने बारी बारी से अपनी समस्याओं को जिला कमेटी के सामने रखा जिसमे मुख्य शिकायत स्थानीय लोगों ने बताया कि मीट मछली की दुकानों को पुलिस द्वारा आज से बन्द करा दिया गया है जबकि कोई सूचना भी नही दिया गया। जिसके कारण रोज कमाने खाने वाले गरीब लोग कैसे परिवार का परवरिश करेंगे।जिसपर जिला के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।बैठक में जिला पदाधिकारियों ने आश्वस्त करते हुए कहा कि हिन्दूवाहिनी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की पूर्णरूप से सहयोग किया जायेगा।और संगठन को मजबूती के लिए बल दिया गया। स्थानीय तहसील स्तरीय कमेटी के गठन के लिए पूछने पर जिला कमेटी के लोगो ने बताया कि जल्द ही कमेटी का गठन कर दिया जायेगा।इस मौके पर कार्यक्रम में पहली बार केराकत आगमन पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष के के यादव ने अपने साथियों के साथ जिला से आये सभी मेहमानों को माल्यार्पण कर भब्य तरीके से स्वागत किया।इसी दौरान हिन्दूवाहिनी के सभी पदाधिकारियों ने एसडीएम मंगलेश दूबे व कोतवाल प्रशान्त कुमार से मिलकर मीट मछली के दूकानों को चलाने के लिये कोई हल निकालने के लिए सिफारिश किया।एक निश्चित स्थान मुहैया कराने के लिए माँग भी किया।इस मौके पर जिला संयोजक विपिन दूबे, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष डा0 अनिल दूबे, जिला उपाध्यक्ष प्रिन्स सिंह,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष के के यादव,सावन सोनकर,संजय सिंह,कोमल सोनकर,संदीप यादव,अंकित तिवारी,हिमांशु सिंह,गोविन्द मौर्या, संतोष यादव,सुनील सोनकर,संदीप गुप्ता आदि कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

Related

news 7726012178088811376

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item