पौने दो किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_792.html
जफराबाद।
स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को एक किलो 800
ग्राम गांजे के गिरफ्तार कर जेल भेज दिय। जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी
जफराबाद लाल बहादुर सिंह को रविवार की शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हौज
गांव मे एक युवक भारी मात्रा मे गांजा लेकर किसी को बेचने की फिराक मे खड़ा
है। मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर हमराहियों सहित जब चौकी इंचार्ज
पहुंचे तो वहां खड़ा एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। हमराहियों ने दौड़ाकर
जब उसको पकड़ा तो उसके पास से एक किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उक्त
युवक ने अपना नाम अलफनाथ पाल, निवासी हौज, थाना जफराबाद बताया। पुलिस ने
उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।