पत्रकार मनोज दुबे की मौत पर गोजए परिवार शोकाकुल
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_791.html
जौनपुर।
गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कैम्प कार्यालय पर गुरूवार को अध्यक्ष डा.
राम सिंगार शुक्ल गदेला की अध्यक्षता में शोकसभा हुई जहां उपस्थित साथियों
ने पत्रकार यादवेन्द्र दत्त दुबे मनोज के असामयिक मौत पर दुख व्यक्त किया।
साथ ही दिवंगत के आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। इसी
क्रम में शासन-प्रशासन से मृत पत्रकार के परिजन को आर्थिक सहायता देने की
मांग किया। शोकसभा में एसोसिएशन के संरक्षक सहित समस्त पदाधिकारी व सदस्य
उपस्थित रहे।
जफराबाद
संवाददाता के अनुसार स्थानीय बाजार में स्थित पत्रकार प्रेस क्लब के
कार्यालय पर गुरुवार को पत्रकार श्री दुबे की मौत पर शोकसभा हुई।
जिलाध्यक्ष कृपाशंकर यादव की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में उपस्थित
पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर श्री दूबे को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
साथ ही श्री यादव ने कहा कि श्री दूबे की मौत से जनपद ने एक तेज-तर्रार
पत्रकार खो दिया है। जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि श्री दुबे बहुत
ही निर्भीक एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। बृजनन्दन स्वरूप ने कहा कि
हम सभी को उनके आदर्शों का पालन करना चाहिये। यही उनके प्रति सच्ची
श्रद्धांजलि होगी। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष व पत्रकार उमाकान्त गिरि ने
कहा कि मनोज से हम लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलता था। पत्रकारों ने शासन
व प्रसाशन से मृतक के परिजन को 20 लाख रूपये आर्थिक मदद करने की मांग
किया। इस अवसर पर पत्रकार बृजनन्दन स्वरुप, उमेश मिश्र, अखिलेश सिंह, शिशु
तिवारी, उमाकांत गिरी, रमेश यादव, अंकित श्रीवास्तव, इजहार हुसैन, शशि
मौर्य, मोहम्मद जावेद सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।