राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने भ्रष्टाचार निवारण का लिया संकल्प

जौनपुर। गौरीशंकर सिंह महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक शिविर में शिविरार्थी स्वयंसेवकों ने गैरी कला गांव एवं विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाने के पश्चात भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि इं. सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश को दीमक की तरह चाट रहा है। ऐसे में हम सभी को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिये। सर्वप्रथम अध्ययन के दौरान नकल जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षा अध्ययन पर जोर लगाना होगा। तभी हमारे देश में प्रतिभाओं का विकास हो सकता है। भ्रष्टाचार की प्रथम सीढ़ी को ठोकर मारने के पश्चात प्रतिभावान छात्रों की प्रतिभा बढ़ने के साथ उन्हें नौकरी और रोजगार मिलने में भी आसानी होगी। फिर हम एक भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना कर सकते हैं। इस अवसर पर विपिन सिंह मुन्ना, राम कृपाल सिंह, अरविंद कुमार, भानु प्रताप सिंह, निकिता शुक्ला, दीपक कुमार, संदीप तिवारी, मंजरी सिंह, स्वाती तिवारी, वंदना यादव, रुचि मिश्रा, आंचल मिश्रा, सोनम मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 6664503477546218389

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item