आत्मा करेगी किसानों की दूनी आमदनी : डिप्टी पीडी

जौनपुर : भारत की आत्मा गाँवो में बसती है । देश के विकास का मार्ग गाँवो के खेत और खलिहानों से होकर गुजरते है। देश की अर्थव्यवस्था की मेरुदंड है कृषि। जब तक किसानों की समृद्धि नही होगी तब तक देश का विकास सम्भव नही है। इसलिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार किसानों की आमदनी दूनी करने के लिए तमाम जन कल्याण कारी योजनाएं संचालित कर इस दिशा में विशेष पहल कर रही है। केंद्र पोषित आत्मा योजना जिले में उसकी अपेक्षाओं पर खरे उतरती दिख रही है।
जिले स्तर पर कृषि तकनीक प्रबन्ध अभिकरण ( आत्मा ) की नई संस्थागत व्यवस्था के माध्यम से टेक्नोलॉजी को किसानों तक प्रसारित कर प्रसार सुधारों को सहभागी ढंग से क्रियान्वित कर प्रसार तन्त्र को किसानों की आवश्यकता के आधार पर संचालित करने तथा किसानों के प्रति उत्तरदायी बनाने के उद्देश्य से  " सपोर्ट टू स्टेट एक्सटेंशन प्रोग्राम फॉर एक्सटेंशन रिफॉर्म " स्कीम चलाई जा रही है जो कि किसानों के लिए वरदान सावित होती दिख रही हैं। केंद्र वित्तपोषित प्रसार सुधार स्कीम के तहत कृषको के फार्मिंग सिस्टम की सभी समस्याओं का निदान कराते हुए समग्र उत्पादन एवं आय में बृद्धि लाकर किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना है।
उप परियोजना निदेशक कृषि तकनीक प्रबन्ध अभिकरण ( आत्मा ) रमेश चंद्र यादव ने बताया कि किसानों के सामाजिक एवं आर्थिक समृद्धि के लिए प्रशिक्षणो एवं भ्रमण के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने एवं कृषको के क्षमता विकास हेतु स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा रहा है। डिप्टी पीडी आत्मा ने बताया कि करके सीखने की तर्ज पर कृषको के खेतों पर उन्नति तकनीक का प्रदर्शन करके किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन वाली तकनीकीयो से जागरूक किया जा रहा है ताकि कृषि सघनीकरण व विविधीकरण के तहत लाभकारी खेती कर अपनी समृद्धि कर अन्य किसानों के लिए प्रेरणा के स्रोत बन कर कृषि के क्षेत्र में योगदान कर सके।
डिप्टी पीडी ने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के तीन सूत्र मुख्य है । पहला लागत घटाना दूसरा उत्त्पादन बढ़ाना तीसरा उत्त्पाद का उचित मूल्य दिलवाना ।सभी फसलों की एम एस पी घोषित कर ई मंडियों से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान सस्य योजना बनाकर आधुनिक तकनीक से कृषि विविधीकरण के तहत अपनी आमदनी दूनी कर सकते है और स्वच्छ पर्यावरण में अपनी समृद्धि कर कृषि का सतत विकास कर सकते है।

Related

news 4250312071863452100

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item