चोरी के माल सहित दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_777.html
जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर द्वारा चोरी के इनवर्टर,बैट्री, टूल्लू पम्प एवं 2000 नकद सहित दो चोरी के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर दो लोगों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया, जिनका मुख्य काम बन्द पडे घरों में नकब लगाकर चोरी करना था, दोनो चोरो को प्रभारी चैकी विजय कुमार मिश्रा नेे कुकुहा मोड से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्तों में मुहम्मद आकिब पुत्र मु0 आरिफ निवासी बंजारीपुर थाना गौराबादशाहपुर , सतीश कुमार गौतम पुत्र रामचन्द्र गौतम निवासी सखैला थाना गौराबादशाहपुर की निशानदेही पर एक टूल्लू पम्प ,. एक इनवर्टर बैट्री सहित एवं 2000 रुपये नकद बरामद किया गया।