पाठयक्रम से होना चाहिए बच्चों का विकास
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_744.html
जौनपुर। रचना विशेष विद्यालय में राष्ट्रीय बहुविकलांग व्यक्ति अधिकारिता द्वारा आयोजित ‘सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम’ के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सोमवार को मुख्य अतिथि समाजसेविका डा0 विमला सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम के बारे में बताया कि पाठ्यक्रम की योजना बनाते समय बच्चों की आयु सीमा एवं उनकी बुद्धिलब्धि को ध्यान में रखकर बनाया जाय जिससे उनका सतत् विकास हो सके। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रवक्ता डा. संतोष कुमार सिंह ने कहाकि पाठ्यक्रम योजना और विकास विशेष बच्चों के हित में विशेष शिक्षक को किस प्रकार उसके लिए किसी योजना का निर्माण करना है, यह पाठ्यक्रम योजना के उपर निर्भर करता है। जो बच्चे के दैनिक जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। पूनम श्रीवास्तव ने कहाकि पाठ्यक्रम निर्माण में बच्चे की उम्र, लिंग और उसकी वर्तमान क्षमता का विशेष महत्व होता है जिससे अध्यापक बच्चे के लिए दैनिक दिनचर्या में क्या रखें तथा क्या हटायें यह बहुत महत्वपूर्ण होता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के मुख्य समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर नितेश सिंह, अम्बे देवी, धर्मेन्द्र, अरविन्द कुमार आदि ने इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के नसीम अख्तर द्वारा किया गया।