उन्नत गन्ना प्रजातियों की जानकारी दी
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_742.html
जौनपुर । जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत ग्राम जरासी, विकास खण्ड डोभी में विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषकों को उन्नत गन्ना प्रजातियों की जानकारी दी गयी साथ ही वैज्ञानिक ढंग से पौधा व पेड़ी प्रबन्धन गन्ना समिति द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले आगमों, टेªंच विधि सहफसली खेती द्वारा अपनी आय बढ़ाने पर बल दिया गया। गोष्ठी में जिला गन्ना अधिकारी हुद्ा सिद्दीकी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अखिलेश्वर सिंह, सचिव गन्ना समिति मेहरावा एवं किसानगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद सिंह ने किया।