माया नगरी में जिले का झण्डा बुलंद कर रहा है आशीष पाठक
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_74.html
जौनपुर। पूर्वांचल के भोजपुरी देवीगीत गायक आशीष पाठक "अमृत" इन दिनो मुंबई में जिला का झण्डा बुलंद किये हुए है। कई कार्यक्रमो को अपने आवाज के जादू से आवाम का मनमोह रहे है। उनकी प्रतिभा को देखते हुए संस्था के लोग उन्हे सम्मानित भी कर रहे है।
श्री पाठक सोमवार को मुम्बई थाना वागले स्टेट में मां पंच परमेश्वर धाम के वार्षिक भजन संध्या में अपने गीतों से सबका मन मोह लिया श्री पाठक के एक से एक गीत पर श्रोता झूमते नजर आए मजा तब आया जब श्री पाठक का प्रसिद्ध गीत चिरैया काहे बोलेला सुनाया ।डंक बाजे तेरे नाम का भी सुनाया मंदिर के संस्थापक पंकज मिस्र व मुनु तिवारी व राम सिंह यादव ने पाठक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर अनंत दुबे अध्यापक बुचुनि पांडे रमुजगिर यादव पावैं दुबे आदि उपस्थित रहे।संचालन अमित सिंह ने किया
श्री पाठक सोमवार को मुम्बई थाना वागले स्टेट में मां पंच परमेश्वर धाम के वार्षिक भजन संध्या में अपने गीतों से सबका मन मोह लिया श्री पाठक के एक से एक गीत पर श्रोता झूमते नजर आए मजा तब आया जब श्री पाठक का प्रसिद्ध गीत चिरैया काहे बोलेला सुनाया ।डंक बाजे तेरे नाम का भी सुनाया मंदिर के संस्थापक पंकज मिस्र व मुनु तिवारी व राम सिंह यादव ने पाठक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर अनंत दुबे अध्यापक बुचुनि पांडे रमुजगिर यादव पावैं दुबे आदि उपस्थित रहे।संचालन अमित सिंह ने किया