सजने संवरने लगे बाबा के दरबार
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_739.html
जौनपुर। आगामी फाल्गुनी महाशिवरात्रि को लेकर जिले में शिव मंदिरों में घंटा घड़ियालों की चमक बढ़ाने का काम तेजी से शुरू हो गया है। त्रिलोचन महावीर धाम, पांचों शिवाला, करशूलनाथ सहित विभिन्न शिवमन्दिरों पर व्यापक तौर पर साफ सफाई से लेकर अन्य कमियों को सहेजा जा रहा है। इन मंदिरों में शिवरात्रि के अवसर पर मेला लगता है और काफी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है। ऐसे में प्रत्येक साल मंदिर यह आयोजन युद्ध स्तर पर होता है। इसके लिए तेजी से व्यवस्था पर नियंत्रण रखना होता है। बाबा के दरबार में जब एक बार श्रद्धालुओं का रेला उमड़ना शुरू होता है तो देखते ही देखते पूरा परिसर व आसपास का क्षेत्र बम बम के नारों से गुंजायमान हो जाता है। महाशिवरात्रि के आयोजन को लेकर आस पास के लोगों में भी उत्साह का माहौल रहता है। इस महापर्व को लेकर काफी दिन पहले से ही इसकी तैयारियां शुरू हो जाती है। जनपद व जनपद के बाहर से बड़ी संख्या में बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने वाले अपने मनोवांछित फल को पाने व बाबा का जलाभिषेक के लिए यहां उपस्थित होते हैं। दिन रात की तैयारी के बाद पूरे परिसर को एक भव्य रूप दिया जाता है। जिससे इसकी मनोहारी छठा देखते ही बनती है। हर कोई इस दिन बाबा के एकात्म दर्शन व स्पर्श को लेकर लालायित रहता है। महाशिवरात्रि के अवसर पर कई मन्दिरों पर भंडारा भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का प्रमुख केंद्र होता है। इस दिन इस भंडारे में प्रसाद पाने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु आते हैं।