मुसलमानो को पाकिस्तान से जोड़ा जाना गलत
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_720.html
जौनपुर। ए.आई.एम.आई.एम की एक बैठक कटघरा स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक
को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि आज़ादी के 70 सालों
बाद भी देश के मुसलमानों से वतनपरस्ती का सुबूत मांगा जाता है।साम्प्रदायिक
तबको द्वारा मुसलमानो को पाकिस्तान से जोड़ा जाता है।जो कि निंदनीय
है।उन्होंने कहा कि मुसलमानों को दुश्मन मुल्क़ पाकिस्तान से जोड़ने पर
एस.सी,एस.टी की तर्ज पर कानून बनाने की आवश्यकता है।और देश का मुसलमान श्री
असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा संसद में की गई मांग का समर्थन करता है।
उन्होंने
कहा कि जनपद में पार्टी के संगठन को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता
है।पार्टी जनपद में सदस्यता कैम्प,गावँ-गावँ बैठक करेगी और पार्टी के
पालिसी एजेंडे को आम जन तक पहुचने के लिए नुक्कड़ सभा करेगी।
बैठक का संचालन महासचिव सफीउद्दीन सिद्दीकी ने किया।
इस
अवसर पर महासचिव दिलराज बाबू एडवोकेट,शाहनेयाज अहमद,कोषाध्यक्ष जावेद
सिद्दीकी,सचिव अब्दुल रशीद ,शमीम अंसारी,,महताब अंसारी,रमेश भारद्वाज,तारिक
,महताब, जियालाल,सेराज,साजिद ,कामिल उपस्थित रहें।