अनुदानित स्कूलों के बच्चों को नहीं मिला बैग, स्वेटर

 जौनपुर। शिक्षा व्यवस्था में सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीतियों और दोहरे मापदण्ड के चलते अनुदानित प्राथमिक एवं उच्च्प्राथामिक विधालयों के बच्चों एवं उनके अभिभावकों में  निराशा हैं । वर्ष 2017 -18 का सत्र अब समाप्ति पर है लेकिन परिषदीय विधालयों को छोड़ कर अनुदानित विधालयों में अभी तक जूता , मोजा , स्वेटर, बैग का वितरण नहीं किया गया । शिक्षा व्यवस्था में सरका द्वारा अपनाया जा रहा यह दोहरा मापदण्ड लोगों के समझ से परे है ।  ज्ञात हो कि सरकार द्वारा अभी तक परिषदीय विधालयों की तरह अनुदानित विधालयों को भी सरकारी मंशा के अनुरूप मध्यान भोजन निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, युनिफार्म , बैग , आदि वस्तुओं का वितरण किया जाता रहा हैें जलालपुर सहित अन्य विकास क्षेत्र अंतर्गत  परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विधालयों में विधार्थियों को पुस्तक , स्वेटर , जूता ,मोजा ,युनिफार्म का तो वितरण किया गया लेकिन अनुदानित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विधालयों में अभी तक स्वेटर ,जूता , मोजा, बैग का वितरण नहीं किया गया । सरकार का विधार्थियों के प्रति इस दोहरे मापदण्ड के चलते विधालय प्रशासन  , विधार्थी ,एवं अभिभावकों में निराशा देखी जारही है । अविभावकों का कहना है की बच्चों के प्रति सरकार के दोहरे मापदण्ड से बच्चे हतोत्साहित और निराश हैं । उनका यह भी कहना है की इस सम्बन्ध में जब जलालपुर बी आर सी कार्यालय से संपर्क किया गया तो वहां से बताया गया की सरकार द्वारा केवल परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विधालयों के लिए ही जूता , मोजा ,  बैग प्राप्त हुआ है अनुदानित विधालयों के लिए नहीं आया है जब आयेगा तो मिलेगा । अब प्रश्न यह उठता है की ठण्ड समाप्त हो गयी और बैग ,स्वेटर , जूता मोजा अभी तक अनुदानित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विधालयों के बच्चों को नहीं मिला तो क्या गर्मी में बच्चे पहनेगें ।

Related

news 7444953161909111783

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item