कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_702.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता
में कलेक्ट्रेट सभागार में कल देर सायं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न
हुयी। विद्युत कर एवं शुल्क 102.66 प्रतिशत, आबकारी में 89 प्रतिशत लक्ष्य
पूर्ण करने पर अभियान चलाकर राजस्व बढाने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग
द्वारा 77.20 प्रतिशत लक्ष्य रहा। व्यापार कर 97.4 प्रतिशत, उद्योग 73
प्रतिशत रहा। श्रम, अलौह, खनन, सिचाई आदि को लक्ष्य पूण करने का निर्देश
दिया है। अवैध खनन पर एसडीएम, सी.ओ., एस.ओ. एवं खनन निरीक्षक को कार्यवाही
करने का निर्देश दिया। नगर निकाय/मण्डी परिषद की समीक्षा किया तथा राजस्व
वसूली में और तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी कर करेत्तर
अधिकारियों को निर्देशित किया कि माह वार कार्ययोजना बनाकर शतप्रतिशत
लक्ष्य पूरा करें। उन्होने सभी अधिकारियों को सचेत किया कि राजस्व वसूली
कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर
आबकारी अधिकारी, परिवहन अधिकारी सौरभ कुमार, उप जिलाधिकारी सदर प्रियंका
प्रियदर्शनी, मंगलेश दुबे, विमल कुमार दुबे, जयनरायन सचान, विजय प्रकाश
तिवारी, गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दकी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।