जर्मनी से आकर ऐतिहासिक इमारतो का दीदार कर गये पर्यटक
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_697.html
जौनपुर। शिराज ए हिन्द की सरजमी पर स्थापित अकबर द्वारा बनाया गया शाही पुल फिरोजशाह तुगलक का शाही किला समेत शर्की बदशाहो द्वारा बनायी गयी दर्जनो मस्जिदे विदेशी पर्यटको को खुब लुभा रही है। प्रतिदिन सात समुन्दर पार से विदेशी यहां आकर इन एतिहासिक इमारतो का दीदार कर रहे है।
आज जर्मनी से दर्जन भर से अधिक पर्यटक शाही किला, शाही पुल, अटाला मस्जिद, जमा मस्जिद, झझरी, चार अगंुल मस्जिद समेत सभी इमारतो का दीदार कर गये । इनमें जीप्पेट, सिल्विया, थामस ,मनेया समेत दर्जन पर्यटक शामिल रहे।
आज जर्मनी से दर्जन भर से अधिक पर्यटक शाही किला, शाही पुल, अटाला मस्जिद, जमा मस्जिद, झझरी, चार अगंुल मस्जिद समेत सभी इमारतो का दीदार कर गये । इनमें जीप्पेट, सिल्विया, थामस ,मनेया समेत दर्जन पर्यटक शामिल रहे।