टेम्पो में मारी टक्कर , चार घायल
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_695.html
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर )। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम इटहरा के निकट मंगलवार को अज्ञात वाहन ने टेम्पो में टक्कर मार दी जिससे टेम्पो में सवार 45 वर्षीय छोटे लाल , 30 वर्षीय अजय कुमार व 5 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार , निवासी नरायनपुर कला थाना फतनपुर एवम् 35 वर्षीय विजय पुत्र रामसरन घायल हो गए घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां छोटे लाल की हालत गंभीर देख चिकित्साधिकारी ने बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।