आठ दारोगाओ को एसपी ने किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_681.html
जौनपुर। अपराधियों को पकड़कर जेल भेजने वाले आठ थानाध्यक्षो की एसपी ने सम्मानित किया है। एसपी द्वारा सम्मानित किये गये दारोगाओ में शहर कोतवाल के के मिश्रा, केराकत कोतवाल शशिभूषण राय ,शाहगंज प्रभारी निरीक्षक प्रशांत श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर अनिल कुमार सिंह, सुजानगंज के थानाध्यक्ष सनवर अली, महराजगंज के थानेदार संतोष दीक्षित, क्राईम ब्रांच के विश्वनाथ यादव और शशिचंद्र चैधरी शामिल है।