मौत की खबर आते ही गांव में तनाव
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_677.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के किशुनपुर (लोहता) गांव में गत आठ
फरवरी को दबंगों के हमले में बुरी तरह से घायल अधेड़ ने उपचार के दौरान
सोमवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। मौत की खबर आते ही गांव
में तनाव का माहौल हो गया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में
सशस्त्र पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
किशुनपुर (लोहता) गांव की दलित बस्ती निवासी राम वचन (45) बीते गुरुवार
को रात आठ बजे घर लौट रहे थे। भूमि संबंधी पुरानी रंजिश को लेकर गांव में
रास्ते में घात लगाए बैठे आधा दर्जन दबंगों ने लाठी-डंडे और राड से हमला कर
बुरी तरह से घायल कर दिया। राम वचन की गुहार सुनकर परिवार के लोग बचाने
पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी चोटिल कर दिया। सभी को जिला अस्पताल ले
जाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू
ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां वह कोमा में चले गए। उपचार के दौरान
सोमवार को सवेरे उनकी मौत हो गई। मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया।
गांव में तनाव का माहौल बन गया। तुरंत हरकत में आए प्रशासन ने शांति
व्यवस्था बनाए रखने को गांव में सशस्त्र पुलिस जवानों की तैनाती कर दी है।
थाने के एसआई अल्ताफ अहमद ने बताया कि मामले में पहले से ही मुकदमा दर्ज
है। रिपोर्ट मिलते ही समुचित धाराएं बढ़ा दी जाएंगी।