रोडवेज बस में नशीला पदार्थ खिलाकर एक लाख की लूट
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_675.html
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) इलाहाबाद से आने वाली रोडवेज बसों में
जहरखुरानी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। मुंबई से कमा कर घर आ रहे युवक
को मंगलवार की भोर में बस में अचेत कर जहरखुरान गिरोह ने एक लाख रुपये
मूल्य का सामान और नकदी पार कर दिया। होश में आने के बाद उसने आपबीती बताई।
इलाहाबाद से आ रही बादशाहपुर डिपो की बस मुंगराबादशाहपुर पहुंची तो परिचालक की नजर सीट के नीचे गिरे एक युवक पर पड़ी। देखा तो वह बेहोश था। परिचालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को तलाशी के दौरान उसके जेब से मोबाइल फोन मिला। उसमें फीड नंबर पर पुलिस ने संपर्क किया तो उसकी शिनाख्त बख्शा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी बादल गौड़ (30) के रूप में हुई। पुलिस ने परिजन को घटना की जानकारी देते हुए उसे पीएचसी में भर्ती कराया। कुछ ही घंटे के भीतर परिजन आ गए। परिजन के मुताबिक बादल गौड़ मुंबई में किसी कंपनी में काम करता है। शादी में हिस्सा लेने के लिए वह घर आ रहा था। ट्रेन से इलाहाबाद उतरने के बाद वह घर जाने के लिए रोडवेज बस में सवार हुआ था। होश में आने के बाद बादल गौड़ ने बताया कि रास्ते में जहरखुरान गिरोह के सदस्यों ने उससे दोस्ती करने के बाद नशीला पदार्थ खिला दिया। उसके अचेत होने के बाद रास्ते में नकदी और सामान सहित करीब एक लाख रुपये मूल्य का सामान लूट कर उतर गए।
इलाहाबाद से आ रही बादशाहपुर डिपो की बस मुंगराबादशाहपुर पहुंची तो परिचालक की नजर सीट के नीचे गिरे एक युवक पर पड़ी। देखा तो वह बेहोश था। परिचालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को तलाशी के दौरान उसके जेब से मोबाइल फोन मिला। उसमें फीड नंबर पर पुलिस ने संपर्क किया तो उसकी शिनाख्त बख्शा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी बादल गौड़ (30) के रूप में हुई। पुलिस ने परिजन को घटना की जानकारी देते हुए उसे पीएचसी में भर्ती कराया। कुछ ही घंटे के भीतर परिजन आ गए। परिजन के मुताबिक बादल गौड़ मुंबई में किसी कंपनी में काम करता है। शादी में हिस्सा लेने के लिए वह घर आ रहा था। ट्रेन से इलाहाबाद उतरने के बाद वह घर जाने के लिए रोडवेज बस में सवार हुआ था। होश में आने के बाद बादल गौड़ ने बताया कि रास्ते में जहरखुरान गिरोह के सदस्यों ने उससे दोस्ती करने के बाद नशीला पदार्थ खिला दिया। उसके अचेत होने के बाद रास्ते में नकदी और सामान सहित करीब एक लाख रुपये मूल्य का सामान लूट कर उतर गए।