बेस्ट कपल का खिताब निहारिका और रसाल को
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_671.html
जौनपुर। जेसीआई क्लासिक की महिला शाखा द्वारा नगर के ओलन्दगंज स्थित एक होटल में वेलेन्टाईन डे के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में पति-पत्नी और बच्चों के बीच अनेक प्रकार की प्रतियोगिताए करायी जिसमें निहारिका व रसाल बरनवाल को मेरे हमसफर प्रतियोगिता में बेस्ट कपल का खिताब मिला। कपल पेपर डांस गेम की विजेता अजय प्रीति गुप्ता रहे। एक दूजे के लिए प्रतियोगिता के विजेता राजेन्द्र व ऋतु सेठ रहे। इस मौके पर बच्चों के बीच भी माता-पिता को प्यार भरा पत्र लेखन प्रतियोगिता कराई गयी। जिसमें संस्कृति साहू, शिवम कश्यप, विजयांश बैंकर, सुमित, सिध्दी साहू, अंश, आकर्षी सेठ, सहित 20 बच्चों ने भाग लेकर अपने-अपने पेरेन्टस को पत्र लिखा सभी पत्रों को मण्डल स्तर पर निर्णय हेतु भेजा गया। सभी विजेताओं को जेसीरेट चेयर पर्सन रेनू बैंकर व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने पुरस्कृत किया।
चेयरपर्सन रेनू बैंकर ने कहा वर्तमान समय में परिवार व समाज में आपसी प्यार व स्नेह एवं सामंजस की कमी होती जा रही है। इस प्रकार के कार्यक्रम आपसी रिस्तो को मधुर बनाते है। वेलेन्टाईन डे को हमे सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका के संर्कीण मानसिकता से न देखकर परिवार के बडे बुर्जुग माता-पिता, भाई-बहन व समाज के लाचार व असहाय लोगो के प्रति प्रेम भाव की भावना से देखना होगा। हम जितना प्यार अपनो के बीच बाटेंगे हमारा परिवार व समाज उतना ही खुशाहाल होगा। अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर, डायरेक्टर विशाल, रिचा गुप्ता, अजय प्रीति गुप्ता, प्रदीप संगीता सेठ, अभिताष एकता गुप्ता, राजेन्द्र ऋृतु गुप्ता, विष्णू सीमा सहाय, रुपेश प्रगति वैश्य, राजकुमार रीता कश्यप राजेश अन्जू गुप्ता, आशीष प्रिंयका गुप्ता, राजेश रीना अग्रहरी, ममता गुप्ता, मनीष प्रतिमा गुप्ता, सचिन सरिका सेठ, श्रवण श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे। डायरेक्टर निहारिका बरनवाल ने व्यक्त किया। संचालन शुभम गुप्ता व सचिव एकता गुप्ता ने किया।
चेयरपर्सन रेनू बैंकर ने कहा वर्तमान समय में परिवार व समाज में आपसी प्यार व स्नेह एवं सामंजस की कमी होती जा रही है। इस प्रकार के कार्यक्रम आपसी रिस्तो को मधुर बनाते है। वेलेन्टाईन डे को हमे सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका के संर्कीण मानसिकता से न देखकर परिवार के बडे बुर्जुग माता-पिता, भाई-बहन व समाज के लाचार व असहाय लोगो के प्रति प्रेम भाव की भावना से देखना होगा। हम जितना प्यार अपनो के बीच बाटेंगे हमारा परिवार व समाज उतना ही खुशाहाल होगा। अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर, डायरेक्टर विशाल, रिचा गुप्ता, अजय प्रीति गुप्ता, प्रदीप संगीता सेठ, अभिताष एकता गुप्ता, राजेन्द्र ऋृतु गुप्ता, विष्णू सीमा सहाय, रुपेश प्रगति वैश्य, राजकुमार रीता कश्यप राजेश अन्जू गुप्ता, आशीष प्रिंयका गुप्ता, राजेश रीना अग्रहरी, ममता गुप्ता, मनीष प्रतिमा गुप्ता, सचिन सरिका सेठ, श्रवण श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे। डायरेक्टर निहारिका बरनवाल ने व्यक्त किया। संचालन शुभम गुप्ता व सचिव एकता गुप्ता ने किया।