विश्वविद्यालय में शोकसभा आयोजित कर दी गई मनोज दुबे को श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_669.html
जौनपुर। वीर
बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में जौनपुर के
पत्रकार यादवेंद्र दूबे मनोज के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया
गया। शोक सभा में मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि पत्रकार यादवेंद्र दूबे मनोज का
असामयिक निधन बहुत ही दुखद और हतप्रभ करने वाली घटना है। वह बहुत ही
व्यवहार कुशल और सक्रिय सामाजिक व्यक्ति थे। शोक सभा में डॉ सुनील कुमार,डॉ
दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ रुश्दा आज़मी समेत
छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।