बभनौली के मनबढ़ कोटेदार के खिलाफ ग्रामीण लामबंद

जौनपुर। जनपद के सिकरारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनौली के मनबढ़ कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत को गम्भीरता न लेना कहीं आपूर्ति विभाग को महंगा न पड़ जाय। मौखिक, लिखित एवं आनलाइन शिकायत के बाद किसी तरह गत दिवस पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच की गयी जहां ग्रामीणों ने खुली बैठक में मनबढ़ एवं दबंग कोटेदार के खिलाफ शिकायत की। सभी का बयान लेकर पूर्ति निरीक्षक ने अपने उच्चाधिकारी को अवगत कराया जहां विभागीय सूत्रों के अनुसार जिलापूर्ति अधिकारी उक्त कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं। फिलहाल मुख्य शिकायतकर्ता सहित गांव के अधिकांश लोग उक्त मनबढ़ कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर अडिग हैं लेकिन विभागीय ढुलमुल रवैये से सभी में निराशा दिख रही है। इस बाबत पूछे जाने पर ग्रामीणों का कहना है कि वह इसको लेकर जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक का दरवाजा खटखटायेंगे। उधर जिलापूर्ति अधिकारी से इस विषय पर बात करने की कोशिश असफल रही।

Related

news 8651479363105541275

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item