खेल कूद प्रतियोगिताओ में छात्राओं ने दिखाई जौहर
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_665.html
जौनपुर। जगदीशपुर स्थित राजकीय पालिटेक्निक
जौनपुर में पूर्वी क्षेत्रार्न्तगत 47 राजकीय एवं अनुदानित पालिटेक्निक
संस्थानों का तीन दिवसीय प्राविधिक शिक्षा, के क्षेत्रीय खेल-कूद
वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन सुशील कुमार उपाध्याय
जिलाध्यक्ष भा.ज.पा. एवं जिला महामंत्री संदीप तिवारी ने विजेता
प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर किया।
प्राविधिक शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता के तीसरे व
अंतिम दिन 100 मीटर रेस के बालिका वर्ग में सबसे कम समय में फर्राटा भरते
हुए कु. विभा तिवारी, कम्प्यूटर साइन्स अन्तिम वर्ष, राजकीय पालिटेक्निक
जौनपुर एवं बालक वर्ग में अमित कुमार, प्रिटिंग टेक्नोलाजी, एन.आर.
आई.पी.टी. इलाहाबाद, देवरिया ने प्रथम स्थान जबकि अनुराधा सिंह, राजकीय
महिला पालिटेक्निक, गोरखपुर, शुभम कुशवाहा, ने दूसरा स्थान तथा गुंजा
यादव, राजकीय पालिटेक्निक, कौशाम्बी, वृजेश कुमार शुक्ला, राजकीय
पालिटेक्निक, बस्ती ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिबाल प्रतियोगिता में
महाराणा प्रताप पालिटेक्निक, गोरखपुर विजेेता तथा राजकीय पालिटेक्निक,
गोरखपुर उप-विजेता रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील कुमार
उपाध्याय जिलाध्यक्ष, भा.ज.पा. ने कहा हार पर आक्रोश या अफसोस नहीं करना
चाहिए और जीत पर उन्मादी नहीं होना चाहिए।
क्षेत्रीय खेल-कूद वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के संयोजक ई.
शैलेन्द्र प्रताप चौधरी, संयुक्त निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, पूर्वी
क्षेत्र, वाराणसी ने सभी प्रतिभागी टीमो को खेल भावना के साथ
प्रतिस्पर्धा मंे प्रतिभाग करने की शुभकामना देते हुए बताया कि क्षेत्रीय
खेल-कूद के विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में
प्रतिभाग कर अपने कौशल से क्षेत्र का मान बढ़ाएगे। उन्होने कहा किसी भी
खेल में जीत या हार महत्वपूर्ण नहीं बल्कि खेल भावना सार्वोपरि है, एक
स्वस्थ प्रतिस्पर्धा श्रेष्ठता की तकनीकी सीखने में प्रतिभागियों की मदद
करती है। कार्यक्रम के दौरान राजकुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय
पालिटेक्निक, जौनपुर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का
संचालन देवाशीष श्रीवास्तव एवं यशपाल ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सरिता चौधरी, रामादेवी रेयान,
के.के.श्रीवास्तव, पी.सी. गुप्ता, शैलेन्द्र विक्रम, प्रमथेस सहाय, मुकेश
चन्द्र आनन्द, ए.के. मिश्रा, रामकुमार, अनूप कुमार सचान, मो. रिजवान
हाशमी, वरूण कुमार, विजय प्रकाश मौर्य, विनय शुक्ला, रणजीत कुमार,
चन्द्रशेखर, जितेन्द्र सिंह यादव, सुधा सिंह, शिखा, जितेन्द्र बहादुर
यादव, शशिबाला, रंजीता सिंह, राजनीकान्त तिवारी, कमर अब्बास, रूपेश कुमार
यादव, इस्तेहाक हुसैन,विनोद कुमार विश्वकर्मा, कुमैल अख्तर खान, जयशंकर
प्रसाद, यशपाल, इन्दूशेखर यादव, रामनगीना सिह, देवाशीष श्रीवास्तव, सहित
भारी संख्या में राजकीय पालिटेक्निक संस्थनों के छात्र उपस्थित रहे।