फर्राटा भरते दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_652.html
जौनपुर। जिले में सड़क हादसों के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके बाद भी न तो प्रशासन सबक ले रहा है और न ही जनता ही जागरूक हो रही है। आलम यह है कि बाइक सवार तीन लोग धड़ल्ले से पुलिस के बगल से भी निकल जाते हैं। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर सिफारिश कराने में भी लोग पीछे नहीं हट रहे हैं। इसके चलते पुलिस भी इस तरह के मामलों में रूचि कम ही ले रही है। वह भी अभियान को खानापूर्ति तक सीमित कर चुकी है। इधर एक पखवारे में आधा दर्जन से अधिक बाइक की दुर्घटना हो चुकी है। । किसी गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। कम उम्र के चालक भी बाइक तेज रफ्तार से चला रहे हैं। शासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग द्वारा हर बुधवार को हेलमेट के लिए अभियान चलाया जाता है। इस दिन विशेष अभियान चलाकर नियमों की अनदेखी करने पर कार्रवाई भी होती है। बावजूद इसके अभियान का असर जनपद में कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। यह अभियान केवल कोरम तक ही सिमट कर रह गया है। जिम्मेदार विभागीय अधिकारी बिना हेलमेट के मिले वाहन चालकों पर जुर्माना लगा अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री पा लेते हैं। वहीं कड़ी कार्रवाई व जागरुकता नहीं होने के कारण बिना हेलमेट बाइक चलाना युवाओं का शौक बन गया है। इससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।