शिक्षा माफिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

 जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जोगियापुर में पुस्तक प्रकाशन की आड़ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की जाली उत्तरपुस्तिकाएं छापने वाले गिरोह के सरगना मां शारदा इंटर कॉलेज तियरा बदलापुर के प्रबंधक ओमप्रकाश तिवारी के खिलाफ सीजेएम अभिनय मिश्र ने मंगलवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
विदित हो कि 2 फरवरी को पुलिस ने जोगिया पुर मोहल्ले में उत्तरपुस्तिकाएं छापने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया था। छपी कापियों और मशीन के अलावा अन्य उपकरण बरामद हुए थे। प्रकाशक रामपलट मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले में बिचौलियों के तौर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के लिपिक सुनील कुमार दुबे का नाम भी आरोपी रामपलट ने कबूला था। गिरोह के फरार सरगना और बिचौलियों की तलाश में गठित चार पुलिस टीमें जनपद के अलावा आसपास के दूसरे जिलों में भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related

news 7243537117725503781

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item