अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी के समधी हैं विक्रम कोठारी
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_642.html
लखनऊ। बैंकों को करोड़ों का चूना लगाने वाले हीरा व्यापारी नीरव मोदी का अंबानी परिवार से रिश्ता था। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा समेत 7 बैंकों को करोड़ों की चपत लगाने वाले विक्रम कोठारी का अडानी परिवार से करीबी रिश्ता है। रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी, अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी के समधी हैं।
बैंकों के करोड़ों के लोन को हजम करने वाले विक्रम कोठारी को देश के गुटखा व्यापार में 'गुटखा किंग' के नाम से जाना जाता है। परिवार में बंटवारे के बाद रोटोमैक के नाम से पेन व स्टेशनरी की कंपनी शुरू करने वाले विक्रम कोठारी ने महज दो दशक में व्यापार की नई उंचाइयों को छू लिया और रेटोमैक भारत में एक नामी ब्रांड बन गया।
विक्रम कोठारी पान पराग ब्रांड की शुरूआत करने वाले मनसुख भाई कोठारी के बेटे हैं। व्यापार में बंटवारे के विवाद में विक्रम और उनके भाई दीपक कोठारी के बीच बंटवारा हो गया। इसमें पान पराग विक्रम कोठारी के भाई दीपक कोठारी के हिस्से में चला गया। इसके बाद विक्रम कोठारी ने रोटेमैक ग्लोबल के नाम से पेन व स्टेशनरी ब्रांड की शुरुआत की।
विक्रम कोठारी का देश के सबसे बड़े उद्योग घरानों में से एक अडानी ग्रुप से करीबी रिश्ता है। विक्रम कोठारी, अडानी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अडानी के समधी हैं। विक्रम कोठारी की बेटी की शादी गौतम अडानी के भतीजे प्रणव विनोदभाई अडानी से हुई है। प्रणव अडानी भी ग्रुप में असिस्टेंट डायरेक्टर है और एग्रो प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अडानी विलमर के एमडी हैं। बैंकों से लोन लेकर चूना लगाने वाले विक्रम कोठारी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर ईडी ने भी इस मामले में पीएमएलए एक्ट यानि प्रिवेंशन ऑफ मनी लाड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। यानि अब रोटेमैक कंपनी के सीएमडी विक्रम कोठारी पर और मजबूत शिकंजा कसेगा। सीबीआई ने पहले ही दर्ज एफआईआर में कहा था कि बैंकों के लोन में फर्जीवाड़े के साथ फेमा एक्ट का भी उल्लंघन किया गया है।
बैंकों के करोड़ों के लोन को हजम करने वाले विक्रम कोठारी को देश के गुटखा व्यापार में 'गुटखा किंग' के नाम से जाना जाता है। परिवार में बंटवारे के बाद रोटोमैक के नाम से पेन व स्टेशनरी की कंपनी शुरू करने वाले विक्रम कोठारी ने महज दो दशक में व्यापार की नई उंचाइयों को छू लिया और रेटोमैक भारत में एक नामी ब्रांड बन गया।
विक्रम कोठारी पान पराग ब्रांड की शुरूआत करने वाले मनसुख भाई कोठारी के बेटे हैं। व्यापार में बंटवारे के विवाद में विक्रम और उनके भाई दीपक कोठारी के बीच बंटवारा हो गया। इसमें पान पराग विक्रम कोठारी के भाई दीपक कोठारी के हिस्से में चला गया। इसके बाद विक्रम कोठारी ने रोटेमैक ग्लोबल के नाम से पेन व स्टेशनरी ब्रांड की शुरुआत की।
विक्रम कोठारी का देश के सबसे बड़े उद्योग घरानों में से एक अडानी ग्रुप से करीबी रिश्ता है। विक्रम कोठारी, अडानी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अडानी के समधी हैं। विक्रम कोठारी की बेटी की शादी गौतम अडानी के भतीजे प्रणव विनोदभाई अडानी से हुई है। प्रणव अडानी भी ग्रुप में असिस्टेंट डायरेक्टर है और एग्रो प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अडानी विलमर के एमडी हैं। बैंकों से लोन लेकर चूना लगाने वाले विक्रम कोठारी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर ईडी ने भी इस मामले में पीएमएलए एक्ट यानि प्रिवेंशन ऑफ मनी लाड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। यानि अब रोटेमैक कंपनी के सीएमडी विक्रम कोठारी पर और मजबूत शिकंजा कसेगा। सीबीआई ने पहले ही दर्ज एफआईआर में कहा था कि बैंकों के लोन में फर्जीवाड़े के साथ फेमा एक्ट का भी उल्लंघन किया गया है।