सुरक्षा मुहैया न होने पर अधिवक्ता हुए आक्रोशित
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_625.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के पूर्व अध्यक्ष एवं बार काउंसिल सदस्य पद के
प्रत्याशी तेज बहादुर सिंह व उनके पुत्र मनीष सिंह को सुपारी किलर द्वारा
मुंबई से धमकी देने के मामले में एडिशनल एसपी के निर्देश के बावजूद सुरक्षा
गार्ड न मिलने पर अधिवक्ता आक्रोशित हैं।
अधिवक्ताओं का कहना है कि सुपारी किलर की धमकी के बावजूद पुलिस प्रशासन लापरवाही बरत रहा है जिससे संकट बना हुआ है। कभी भी कोई अप्रिय वारदात हो सकती है। सुपारी किलर की धमकी को नजरअंदाज करना घातक हो सकता है। अधिवक्ता मनीष व अन्य अधिवक्ता अध्यक्ष दिनेश प्रताप ¨सह से मिलकर त्वरित कार्यवाही की मांग किए। प्रस्ताव हुआ कि प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर सुरक्षा की मांग करेगा। शीघ्र मांग पूरी न होने पर बैठक कर अग्रिम रणनीति तय की जाएगी। सोमवार को इसी मुद्दे पर अध्यक्ष दिनेश प्रताप के नेतृत्व में काफी संख्या में अधिवक्ता एडिशनल एसपी से मिले थे। उन्होंने वकीलों की मांग पर अधिवक्ता को दो सुरक्षा गार्ड देने एवं धमकी देने वाले की त्वरित गिरफ्तारी का क्राइम ब्रांच को निर्देश दिया लेकिन अब तक निर्देश पर अमल नहीं किया गया।
अधिवक्ताओं का कहना है कि सुपारी किलर की धमकी के बावजूद पुलिस प्रशासन लापरवाही बरत रहा है जिससे संकट बना हुआ है। कभी भी कोई अप्रिय वारदात हो सकती है। सुपारी किलर की धमकी को नजरअंदाज करना घातक हो सकता है। अधिवक्ता मनीष व अन्य अधिवक्ता अध्यक्ष दिनेश प्रताप ¨सह से मिलकर त्वरित कार्यवाही की मांग किए। प्रस्ताव हुआ कि प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर सुरक्षा की मांग करेगा। शीघ्र मांग पूरी न होने पर बैठक कर अग्रिम रणनीति तय की जाएगी। सोमवार को इसी मुद्दे पर अध्यक्ष दिनेश प्रताप के नेतृत्व में काफी संख्या में अधिवक्ता एडिशनल एसपी से मिले थे। उन्होंने वकीलों की मांग पर अधिवक्ता को दो सुरक्षा गार्ड देने एवं धमकी देने वाले की त्वरित गिरफ्तारी का क्राइम ब्रांच को निर्देश दिया लेकिन अब तक निर्देश पर अमल नहीं किया गया।