पढ़ाई में शार्टकट तरीका ठीक नहीं : डा. अब्दुल कादिर
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_620.html
जौनपुर। मो. हसन पीजी कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष (शिक्षाशास्त्र) के छात्रों
के विदाई समारोह में शिक्षकों ने छात्रों को पढ़ाई में शार्टकट तरीका नहीं
अपनाने की नसीहत दी। मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य डा.
अब्दुल कादिर खान ने छात्रों को जीवन में विपरीत परिस्थिति में आत्मविश्वास
बनाए रखने की सीख दी। डा. अश्वनी कुमार गुप्ता ने छात्रों से जीवनभर
अनुशासन में रहने को कहा। बीए प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों के आंखों
में आंसू थे। संचालन निसार ने किया। डा. ममता, डा. विवेक सिंह , डा. मो.
आसिफ, डा. जीवन यादव, डा. अंकिता श्रीवास्तव, अरमान, आंचल, रोशनी,
प्रतीक्षा आदि रहीं।