प्रदूषित पानी पीने से छात्राओ की हालत विगड़ी
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_613.html
जौनपुर। प्रदूषित पानी पीने से आधा दर्जन से अधिक छात्राएं ही हालत स्कूल में विगड़ गयी। छात्राओ के विमार होने से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी छात्राओ को एक प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद सभी छात्राओ को घर भेज दिया गया।
बताते है कि निजी विद्यालय जूनियर हाईस्कूल बलुआ विजयीपुर में मंगलवार को छात्राएं अध्ययनरत थे इसी बीच दोपहर में अचानक एक-एक कर कई छात्राएं बेहोश हो गई ।बेहोश होने वालों में कक्षा सात की ममता पाल,निधि ,प्रियंका, रुचि ,नंदनी,नेहा ,सोनी,मोनी सहित अन्य छात्राएं थी ।इससे एक दिन पहले भी चार छात्राएं बेहोश हुई थी।परन्तु लापरवाह विद्यालय प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया ।पुनःऐसी घटना घटने पर विद्यालय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए ।आनन फानन में अभिभावकों को सूचना दी गई ।सभी का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया ।प्रधानाचार्य राम वृक्ष राजभर ने विद्यालय बंद करने के बाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी को छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए लिखित सूचना दी