बाइक की टक्कर में दो घायल, एक की हालत गंभीर
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_608.html
जौनपुर ।
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मिश्रौली गाँव के पास दो बाइकों की हुई आमने सामने टक्कर में
दो लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे जिला
अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सिंघावल गाँव निवासी राजेंद्र मौर्या देर शाम
सात बजे कुशहा बाजार की तरफ जा रहा था। वह जैसे ही मिश्रौली गाँव के पास
पहुँचा था सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे राजेंद्र को
गंभीर चोट आई है। उसकी हालत गंभीर देख पीएचसी से जिला चिकित्सालय के लिए
रेफर कर दिया गया है।उधर टक्कर मारने वाला युवक सीआरपीएफ में सिपाही है।
पुलिस ने उसे थाने पर बैठाया है।