खुलेआम की जा रही मांस की बिक्री

जौनपुर। जिले के विभिन्न क्षेत्र के तिराहे और चैराहे पर खुलेआम मांस की बिक्री किये जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा आस पास गंदगी भी फेली रहती है। तेजी बाजार के  सुभाष चैराहे पर ही खुले में हो रही मांस की बिक्री पर प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है राह चलते राहगीरों, महिलाये, बच्चों तथा स्थानीय निवासियों समेत दुकानदारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। चैराहे पर रहने वालों ने कई बार प्रयास किया कि चैराहे से दूर इसकी बिक्री हो परंतु ऐसा नही हो पाया। लोगों का कहना हैं कि चैराहे पर हो रही मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाय तथा इसे सुभाष चैराहे से लगभग दो किलोमीटर दूरी पर मांस की बिक्री करने के लिये दबाव बनाया जाय। यह कार्य प्रशासन के अलावा कोई नही करा सकता क्योंकि स्थानीय लोग कई बार प्रयास करके थक हार गये हैं। इन दुकानदारों के पास ना तो लाईसेंस हैं और ना ही प्रशासन द्वारा इन्हे मांस की बिक्री करने की कोई अनुमति ही है। बीते दिनो एक-दो लोग बिक्री करते थे परंतु आज के समय में लगभग दर्जनों से ज्यादा दुकानदार सड़क के दोनों किनारो पर बैठकर आराम से खुले में मांस बेचते नजर आ रहे हैं। उस रास्ते से गुजरना दुभर हो गया है। मांस का टुकड़ा हड्डी आदि सड़को पर भी फेक देते हैं दर्जनों कुत्ते इसकी लालच में सड़क पर दौड़ते-फिरते रहते हैं इन्ही लोगो के कारण सड़क से गुजरने वाले राहगीर  कुत्तों से टकराकर गिरते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से माँग की हैं कि चैराहे पर हो रही मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाय तथा इन्हे सुभाष चैराहे से लगभग दो किलोमीटर दूरी पर मांस की बिक्री करने के लिये निर्देशित किया जाय।

Related

news 4097488772041233176

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item