पत्रकार पर हमले के आरोपी किये जायें गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_603.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक हुई। जिसकी
अध्यक्षता पत्रकार विष्णुदत्त त्रिपाठी नें की। बैठक में पत्रकारों को
संबोधित करते हुए उन्हाेनें कहा की थानागागद्दी के पत्रकार
दिनेश सिंह पर दबंगों ने घर जाते समय हमला किया और लाठी डंडे से मारकर घायल
कर दिया। जिस देश में पत्रकार सुरक्षित नहीं है, वह देश भी सुरक्षित नहीं
बचेगा । पत्रकारों का अब और उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
पत्रकारों की सुरक्षा करना शासन प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है ।
पत्रकारों पर हमला होने के बाद पुलिस प्रशासन उदासीन रहता है। जिससे
दबंगों का हौसला और बढ़ जाता है। पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार को अब
और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन-प्रशासन से पत्रकारों का उत्पीड़न कर
रहे दबंगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने तथा उनकी तत्काल गिरफ्तारी
की मांग की । बैठक में पत्रकार इकराम, अजय शर्मा, सुरेन्द्र सिंह,
लक्ष्मी माैर्य, शिशु तिवारी, सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।