ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_60.html
थानागद्दी
(जौनपुर) स्थानीय चौकी क्षेत्र के छतरीपुर गांव के समीप गुरुवार की शाम
को ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र में भर्ती कराया जहां पर उपचार चल रहा है।
बताते
हैं कि दुर्गा नन्दन सिंह एवं अशोक मिश्रा निवासी भड़ेहरी पराऊगंज बाजार से
अपने घर जा रहे थे कि छतरीपुर गांव के समीप कोयला लादकर भड़ेहरी गांव जा
रही ट्रक की चपेट में आ गये। जिससे उनके पैर में चोट आ गयी और गम्भीर रूप
से घायल हो गये तथा उनका पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पास पड़ोस के
लोगों ने घटना की सूचना 100 नम्बर पर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक
को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है तथा घायलों का उपचार
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे चल रहा है ।