जौनपुर। जिलाधिकारी अर¨वद मलप्पा बंगारी ने होली के त्यौहार को देखते हुए
बीच में पड़ने वाले सभी रविवार व बंदी वाले दिन भी दुकान खोलने का आदेश दिया
है। यह आदेश जिले के सभी बाजारों पर लागू होगा। इसकी सूचना सभी व्यापार
मंडल को दी जा चुकी है। इस आशय की जानकारी सहायक श्रमायुक्त वीएन दुबे ने
दी है।