भू माफिया अदालत और प्रशासन को गुमराह कर मस्जिद की ज़मीन पर कर रहे है कब्जा
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_568.html
जौनपुर। भू-माफियाओं के द्वारा लाल मस्जिद की भूमि पर
निर्माण के प्रयत्न के विरोध में भारी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंच कर
विरोध दर्ज कराया।तथा एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर मांग किया कि
प्रशासन द्वारा बिना पक्की नाप के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न कराया
जाय।तथा नक्शे में छेड़-छाड़ करने वालों पर जांच करा कर कानूनी कार्यवाही की
जाय।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हाजी अफ़जाल अहमद ने
कहा कि भू माफिया अदालत और प्रशासन को गुमराह कर मस्जिद की ज़मीन पर निर्माण
करा रहे हैं।जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।अगर आवश्यकता पड़ी तो सड़क पर
उतर कर आंदोलन किया जाएगा।
ए.आई.एम.आई.एम जिलाध्यक्ष
इमरान बंटी ने कहा कि लाल मस्जिद में लाल शाह बाबा की मजार है ।जिस पर सभी
धर्म व समुदाय की आस्था है।लाल मस्जिद की ज़मीन पर अवैध निर्माण कार्य की
कोशिश से हिन्दू -मुस्लिम दोनो समुदाय में रोष व्याप्त है।
व्यापारी
नेता जावेद अज़ीम ने कहा कि भू माफियाओं ने वहां पर सोने के व्यापारियों की
भी ज़मीन पर कब्जा कर रास्ते को बंद कर दिया है।जिसकी लड़ाई सुनार भाइयों के
साथ मिलकर लड़ी जायगी।
सपा नेता रुखसार अहमद ने कहा
कि बीजेपी सरकार में भू माफिया सक्रिय हो गए हैं।और गरीब,मंदिर, मठ ,मस्जिद
की ज़मीन कब्जा हो रही है।जिला प्रशासन मौन है।
इस
अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल प्रदेश सचिव हस्सान
अहमद,जामिया मोमिन लीलबनात के प्रबंधक मौलाना अनवार अहमद,मरकज़ी सीरत कमेटी
अध्यक्ष इरशाद अनवर खान,जामी एडवोकेट,जावेद सिद्दीकी,भानु सेठ,मोबिन
वारसी,सेराज,सभासद इरशाद मंसूरी,हाजी इमरान सहित सैकड़ो की संख्या में लोग
उपस्थित रहे।