वाट्स एप के मैसेज पर मुकदमा कायम
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_565.html
जौनपुर। रामपुर विकास खण्ड के रामनगर विकास खंड के एक विद्यालय पर तैनात अध्यापक शिक्षकों के वाट्सएप ग्रुप पर दो दिन पहले एक घोर आपत्तिजनक सांप्रदायिक टिप्पणी पोस्ट किया है। ग्रुप से जुड़े लोगों ने आपत्ति जताई तो शिक्षक ने और भी पोस्ट डालना शुरू कर दिया। इसे लेकर शिक्षक समुदाय आक्रोशित हो गया। बीआरसी रामनगर में सहायक अध्यापक मनीष सिह के नेतृत्व में बैठक कर इस कृत्य की ¨नदा की। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। एबीएसए ने टिप्पणी को पढ़ा, आरोपी के निलंबन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संस्तुति के लिए आश्वासन दिया। शिक्षक विनोद सिह, श्रीप्रकाश सिह, राजेश्वर मिश्र, राजेश सिह, विमलेश सिह, शैलेंद्र मिश्रा सहित अन्य शिक्षक रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.राजेंद्र प्रसाद सिह ने बताया कि मोबाइल से आपत्तिजनक पोस्ट संबंधी शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी। मुकदमा आई टी एक्ट मे दर्ज किया गया है। आरोप सही मिलने पर संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।