कोटे के चयन को लेकर किया प्रदर्शन

जौनपुर। सदर तहसील के ग्राम आरा के ग्रामीणों ने तहसीलदार सदर द्वारा नियम विरूध तरीके से कार्यवाही करते हुए कोटे के चयन को गलत बताते हुए सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नियमानुसार कोटे का चयन कराने की मांग किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि विकास खण्ड करंजाकला के आरा गांव में चार हजार से कम कार्ड धारक है शासनादेश के तहत मात्र एक कोटा होना चाहिए लेकिन दूसरे कोटे का चयन किया गया और कार्ड धारकों का विभाजन भी कर दिया गया। कोटेदार लक्ष्मी नारायण की वितरण व्यवस्था ठीक न होने के कारण जाचोपरान्त कोटा निरस्त हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सदर तहसीलदार द्वारा जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए मनमानी तरीके से मनपत्ती पत्नी तीजू राजभर के प्रभाव में आकर एक पक्षीय चयन प्रक्रिया करा दिये जो गैर कानूनी व अनियमित है। चयन के के दौरान वहां मौजूद लोगों का हस्ताक्षर नहीं कराया गया। चयन कर्ताओं द्वारा यह भी सुनिश्चित नहीं किया गया कि मौजूद लोग इसी गांव के है, परिचय पत्र अथवा किसी प्रकार का साक्ष्य नहीं देखा गया। उनहोने मांग किया कि प्रकरण की जांच करा अनियमित कोटे का चयन निरस्त किया जाय तथा उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में कोटेदार का चयन कराया जाय।

Related

news 3802633298344359509

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item