कोटे के चयन को लेकर किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_552.html
जौनपुर। सदर तहसील के ग्राम आरा के ग्रामीणों ने तहसीलदार सदर द्वारा नियम विरूध तरीके से कार्यवाही करते हुए कोटे के चयन को गलत बताते हुए सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नियमानुसार कोटे का चयन कराने की मांग किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि विकास खण्ड करंजाकला के आरा गांव में चार हजार से कम कार्ड धारक है शासनादेश के तहत मात्र एक कोटा होना चाहिए लेकिन दूसरे कोटे का चयन किया गया और कार्ड धारकों का विभाजन भी कर दिया गया। कोटेदार लक्ष्मी नारायण की वितरण व्यवस्था ठीक न होने के कारण जाचोपरान्त कोटा निरस्त हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सदर तहसीलदार द्वारा जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए मनमानी तरीके से मनपत्ती पत्नी तीजू राजभर के प्रभाव में आकर एक पक्षीय चयन प्रक्रिया करा दिये जो गैर कानूनी व अनियमित है। चयन के के दौरान वहां मौजूद लोगों का हस्ताक्षर नहीं कराया गया। चयन कर्ताओं द्वारा यह भी सुनिश्चित नहीं किया गया कि मौजूद लोग इसी गांव के है, परिचय पत्र अथवा किसी प्रकार का साक्ष्य नहीं देखा गया। उनहोने मांग किया कि प्रकरण की जांच करा अनियमित कोटे का चयन निरस्त किया जाय तथा उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में कोटेदार का चयन कराया जाय।