छात्रों ने शहीद चन्दन गुप्ता के लिये निकाला कैंडल मार्च
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_54.html
जौनपुर।
नगर के टीडीपीजी कालेज के छात्रों ने बीती शाम शहीद चन्दन गुप्ता को
श्रद्धांजलि अर्पित किया। चन्दन के श्रद्धा सुमन को लेकर कैंडल मार्च टीडी
कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार से सद्भावना तक निकाली गयी जिसमें सैकड़ों
छात्र शामिल रहे। मालूम हो कि एटा जनपद के कासगंज में गणतंत्र दिवस के दिन
निकाले गये तिरंगा यात्रा के दौरान चन्दन को गोली मार दी गयी थी। कैंडल
मार्च में अंशू सिंह, विशाल सिंह, सुधांशू सिंह, शिवेन्द्र सिंह, विशाल
सिंह, अभिषेक तिवारी, रीशु सिंह, देवदत्त विश्वकर्मा, राज विक्रम,
हेमेन्द्र निषाद, बृजेश, शुभम, शैलेश, चन्दू, राजदीप सिंह शामिल रहे।
इसी
क्रम में छात्र नेता राजदीप सिंह के नेतृत्व में कैंडल मार्च टीडी कालेज
के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रारम्भ होकर जेसीज चौराहे पर पहुंचकर समाप्त
हुआ। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार से अपील है कि
गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मारे गये चन्दन गुप्ता को शहीद का दर्जा दिया
जाय। साथ ही उक्त मामले में किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्यवाही न हो,
इसलिये इसकी जांच निष्पक्ष रूप से करायी जाय, ताकि किसी युवा का भविष्य
अंधकारमय न हो। कैंडल मार्च में विवेक सिंह, संजय शुक्ला, कुशाग्र सिंह,
शिखर द्विवेदी, आलोक सिंह, अंकुश यादव, शुभम सिंह, किशन सिंह, हुसैन कादरी,
प्रशान्त सिंह, अंकित मिश्रा, हिमांशु दूबे, हिमांशु सिंह, अतुल शुक्ला,
रोहित श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, मोनू यादव सहित सैकड़ों छात्र शामिल
शामिल रहे।