काली मंदिर से चांदी का मुकुट व पीतल के घण्टे चोरी

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव में बीती रात हौंसलाबुलंद चोरों ने ऐतिहासिक काली देवी की मंदिर से मूर्ति पर लगे चांदी का मुकुट, नथिया, पीतल के 5 घण्टे सहित हजारों रूपये का सामान पार कर दिया। चोरी की जानकारी मंगलवार को सुबह तब हुई जब रोज की भांति लोग पूजा करने मन्दिर पहुंचे। ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो गांव में हड़कम्प मच गया। वहीं सूचना देने पर थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह डाग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किये। श्री सिंह ने बताया कि मंदिर के पुजारी किसी कार्यवश अपने गांव गये थे कि इसी बीच बीती रात चोरों ने उनके कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी मंदिर की चाभी निकाल लिये। इसके बाद मंदिर का दरवाजा खोलकर चोरी की घटना को अंजाम देकर चले गये। मामले की छानबीन की जा रही है। मंन्दिर के संस्थापक सत्यजीत राय ने बताया कि मंदिर में लगभग 20 हजार रूपये मूल्य के सामानों की चोरी हुई है।

Related

news 2240936125715375917

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item