ड्युटी की कमी से होमगार्ड चिन्तित
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_536.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश होमगार्डस अवैतनिक अधिकारी वकर्मचारी संघ की जिला इकाई की मासिक बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हुई। बैठक में जवानों द्वारा चिन्ता व्यक्त किया गया कि एनआईसी पर डयुटी नहीं निकल रही है, मोबाइल पर भी डयुटी मैसेज नहीं आ रहा है। जिलाध्यक्ष शेषमणि यादव ने बताया कि शासन से वार्ता में जवानों की मांगों व समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए अपील किया कि आगामी त्योहार व उपचुनाव सकुशल संपनन करायें। महिला होमगार्ड ने बताया कि महिला बीओ सीमा द्वारा ड्युटी की सही जानकारी नहीं दी जा रही है, उन्हे गुमराह किया जाता है। उपाध्यक्ष महेन्द्र गौतम द्वारा विधान सभा चुनाव ड्युटी का बकाया की मांग किया गया। उन्होने कहा कि बीओ व रनर थाने पर रहकर वहां की समस्याओं जिला कमाण्डेट से अवगत कराये ताकि समय से निस्तारण हो सके। अमर देव यादव, प्रदीप दुबे, श्याम नरायन सिंह, उदय राज पाल, महेन्द्र यादव, राजेश यादव, जयशंकर सिह, प्रतीभाख् नीलम सिंह, रानी आदि उपस्थित रही।