समर्थको ने निकाली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_522.html
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। सुजानगंज में स्थित प्रणवम स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्ट्स के संस्थापक प्रमोद सिंह के थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्तर पर उच्चस्तरीय आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए चुने गए । उनको विगत 9 फरवरी को फ्रान्स की प्रिंसेज इशाबल्ले लफोरगु की अध्यक्षता एवं डॉ0 संजय कामर्शियल रिप्रजेंटेटिव असेम्बली ऑफ इण्डिया बैंकाक व नामिता परितोष मिसेस इण्टरनेशनल वर्ल्डवाइड क्वीन की उपस्थिति में थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री कोर्न डब्बार नाज द्वारा प्राइड ऑफ इण्डिया विथ गोल्डमेडल दे कर सम्मानित किया गया । वहा से सम्मानित होकर गृह क्षेत्र मेे लौटने पर समर्थकों द्वारा महराजगंज से सुजानगंज तक 21 किमी लम्बी तिरंगा यात्रा निकाली । थाईलैंड से कोलकाता के रास्ते लखनऊ एयरपोर्ट पहुँचने के बाद सड़क मार्ग से महराजगंज स्थित चिल्ड्रेन स्कूल पर पहुँचते ही स्कूल के बच्चो सहित बड़ी संख्या में एकत्र समर्थको ने बैण्डबाजे के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । स्वागत के पश्चात समर्थको ने खुली जीप पर तिरंगे झण्डे के साथ दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ यात्रा निकाली यात्रा का रास्ते मे समर्थको ने जगह - जगह रोक कर माल्यार्पण कर स्वागत किया । उत्साही बच्चो एवम विद्यालय परिवार ने जोरदार स्वागत करते हुए काफिले के साथ विद्यालय तक ले गए जहां पहले से ही स्वागत के लिए तैयार बच्चों ने स्वागत गीत और माँ तुझे सलाम जैसे देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुति कर विद्यालय के संस्थापक प्रमोद के0 सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया।