विवाह योग्य युवक-युवती परिचय कार्यक्रम के लिये जायसवाल समाज लखनऊ ने बनायी रणनीति
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_518.html
लखनऊ।
जायसवाल समाज लखनऊ की उच्च अधिकार समिति (हाई पावर कमेटी) की बैठक सहारा
माल हजरतगंज के चौथी मंजिल पर स्थित स्पाइस फूड फैक्ट्री (पार्टनर विनय
जायसवाल) में अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर
तय हुआ कि आगामी 3 मार्च को आयोजित होली मिलन समारोह और विवाह योग्य
युवक-युवती परिचय कार्यक्रम को धूमधाम से कराया जाय। इसको लेकर श्रीमती रमा
जायसवाल, रेखा जी, राखी जी, रश्मि जी, अनीता, जी सुनैना जी ने सांस्कृतिक
कार्यक्रम, बच्चों के कार्यक्रम, स्वागत सत्कार आदि की जिम्मेदारी ली। साथ
ही राजेश, अखिलेश, सर्वेश, सुनील की युवा टीम ने धन संग्रह व साज-सज्जा की
जिम्मेदारी ली। इसी क्रम में अश्वनी जायसवाल (प्रदेश मीडिया प्रभारी) ने
प्रचार कार्य तो युवा मंच लखनऊ के अध्यक्ष रवि जायसवाल, गिरजा शंकर, समीर
ने घर-घर जाकर स्वाजातीय भाई/बहनों को कार्यक्रम में आने के लिये निमंत्रित
करने की जिम्मेदारी ली। वहीं समाज के कैटरर्स राजेन्द्र जायसवाल ने पूर्व
की भांति भोजन व्यवस्था तथा रीटा आइसक्रीम के मालिक मधुर जायसवाल ने सभी
आमंत्रित स्वाजातीय लोगों आइसक्रीम खिलाने की जिम्मेदारी ली। बताया गया कि
उक्त होली मिलन समारोह व विवाह योग्य युवक-युवती परिचय कार्यक्रम 3 मार्च
को कैपिटल सिनेमा हाल हजरतगंज, जीपीओ के सामने दोपहर 1 बजे से रात्रि भोज
तक आयोजित है। बैठक में मंत्री विनोद जायसवाल, संरक्षक रघुवीर प्रसाद
जायसवल, रामशंकर जायसवाल, इं. जगमोहन जायसवल, राजकुमार गुप्ता, मनोज जी,
बृज बिहारी जी, गिरजा शंकर, समीर, अशोक जायसवाल, अमलेश जी, रितेश, अरविन्द
जायसवाल एलआईसी मुख्य रूप से उपस्थित थे। अन्त में महामंत्री विनोद जायसवाल
ने सभी से उक्त अवसर पर आने की अपील किया तो आज की बैठक में आये लोगों के
प्रति आभार राजेन्द्र जी और विनय जी ने ज्ञापित किया।