अब श्रमिकों को भी मिलेगा स्वास्थ्य सुविधा
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_517.html
जौनपुर। अब निर्माण श्रमिक भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पाएंगे। श्रमिकों के लिए योगी सरकार चिकित्सा सुविधा योजना लेकर आई है। योजना का लाभ पाने के लिए निर्माण श्रमिकों को स्थानीय श्रम विभाग कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण शुल्क के साथ अंशदान भी जमा करना होगा। जो एक व तीन साल तक के लिए कराए जा सकते हैं। पंजीकरण कराने के बाद श्रमिकों को साल में एक बार 3,000 रुपये चिकित्सा सुविधा के मिलेंगे। वहीं, अविवाहित श्रमिकों को दवा व इलाज के तौर पर 2,000 रुपये मिलेंगे। इससे पहले चिकित्सा सुविधा न होने के कारण श्रमिकों को इलाज के लिए रकम जुटाना मुश्किल होता था। लेकिन अब किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। योगी सरकार ने पंजीकरण शुल्क घटाकर श्रमिकों को राहत दी है। अब निर्माण श्रमिक 40 रुपये में एक साल तक के लिए पंजीयन करा सकते हैं। इसमें 20 रुपये पंजीयन शुल्क व 20 रुपये अंशदान के लिए जाएंगे। इससे पहले पंजीयन शुल्क 100 रुपये था। इसी तरह 80 रुपये में सीधे तीन साल तक पंजीयन कराया जा सकता है। इसमें 60 रुपये पंजीयन शुल्क व 20 रुपये अंशदान के शामिल हैं। जिले में 38,407 पंजीकृत श्रमिक हैं। नई व्यवस्था के तहत श्रमिकों में पंजीकरण कराने की होड़ मची हुई है। अब तक 2,550 ने पंजीकरण कराएं हैं। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को चिकित्सा सुविधा के अलावा पहले से संचालित 16 योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। इनमें मातृत्व हितलाभ, शिशु हितलाभ, निर्माण कामगार बालिका मदद, संत रविदास शिक्षा सहायता, मेधावी छात्र पुरस्कार, आवासीय विद्यालय, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन, कन्या विवाह सहायता, निर्माण श्रमिक भोजन सहायता, सौर ऊर्जा, आवास सहायता, गंभीर बीमारी सहायता, अक्षमता पेंशन, पेंशन सहायता, निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता व निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना का लाभ मिल रहा है। ज्ञात हो किनिर्माण श्रमिकों के लिए सरकार चिकित्सा सुविधा लाई है। इससे बीमार होने पर श्रमिकों को योजना का लाभ मिलेगा। श्रमिकों की परेशानी को देखते हुए पंजीयन शुल्क भी 60 रुपये घटा दिया गया है। श्रमिक किसी के झांसे में न आकर सीधे कार्यालय में संपर्क करें।