अराजकतत्वों लोगों ने मड़हे में लगाई आग
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_504.html
मछलीशहर। पवारा
थाना क्षेत्र के कुवरपुर गांव में सन्दिग्ध्वस्था में एक मड़हे में आग लग
गई जिसके चलते मड़हे के नीचे रखे चाय पान की गुमटी भी जल गई।
बताते है कि उक्त गांव निवासी त्रिलोकी नाथ तिवारी गांव में
ही नहर की पटरी पर पर एक मड़हे के नीचे एक गोंटी रख कर चाय पान के साथ साथ
दैनिक उपयोग सामानों की विक्री कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। पीड़ित
का आरोप है कि रविवार की रात वह बगल में आई बारत में गये थे। तभी मौका देख
किसी ने मड़हे में आग लगा दिया। जिसके चलते मड़हे के नीचे रखे गोंटी जल
गई।मड़हे में आग देखकर अगल बगल के लोग शोर शराबा करने लगे।शोर शराबा सुनकर
ग्रामीण मौके पर पहुचकर किसी तरह से आग पर काबू पाये। तब तक मड़हे में रखी
गोंटी सहित चारपाई, विस्तर व गुमटी काफी हद तक जल गई थी। जिसकी सूचना
भुक्तभोगी ने थाने पर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।