आन लाइन होने लगी बदमाशो की कुण्डली
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_499.html
जौनपुर। अब सूबे के शातिरों की आपराधिक कुंडली ऑनलाइन होगी। इसके लिए पुलिस महकमे ने जनवरी 2018 से लागू हुए नए सीसीटीएनस 4.5 वर्जन पर इनका ब्यौरा फीड करना शुरू कर दिया है। इस सरकारी वेबसाइट पर अपराधियों की कुंडली अपलोड होने के बाद एक क्लिक पर जानकारी हासिल होगी। अपराधियों का डाटा अलग-अलग थानेवार रहेगा। इसमें मुख्य रूप से एनएसए, गुंडा एक्ट, मिनी गुंडा एक्ट व गैंगस्टर समेत अन्य संगीन धाराओं वाले मामलों का देखा जा सकेगा। इससे अलग-अलग से बनने वाले रजिस्टर से छुटकारा मिलेगा। जिले में काफी काम पूरा होने के करीब है। सीसीटीएनएस 4.5 वर्जन में ब्योरा दर्ज होने से अपराधी की मौजूदा स्थिति, मामले के निस्तारण व उस पर की गई कार्रवाई आसानी से पता चल सकेगी। आपराधिक मामलों को दो अलग-अलग भाग में विभाजित किया गया है। निवारक कार्रवाई में एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून), गुंडा एक्ट, मिनी गुंडा एक्ट, शांति भंग समेत कई धाराओं के मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। निरोधात्मक कार्रवाई में शस्त्र, शराब अधिनियम, जुआ, एनडीपीएस के मामले दर्ज होंगे।एफआइआर से अलग होगा निवारक कार्रवाई का रिकार्ड सीसीटीएनएस 4.5 वर्जन आने से पहले सभी निरोधात्मक कार्रवाई के मामले भी एफआइआर के तौर पर दर्ज किए जाते थे। जनवरी 2018 से नए वर्जन पर निवारण कार्रवाई के मामले अलग किए जाएंगे। इनको एफआइआर से अलग रखा जाएगा। इससे समय की बचत के साथ-साथ अपराध संख्या के बढ़ते ग्राफ में भी कमी आएगी, क्योंकि एक अपराधी पर कई तरह की निरोधात्मक कार्रवाई के मामले एफआइआर में आने से आपराधिक आंकड़ा बढ़ाते थे। असलियत में वह कार्रवाई पुराने मुकदमों पर आधारित रहती है।