पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भाजपा सांसद बैठे धरने पर, कहा पुलिस कर रही गलत काम

जौनपुर। मछलीशहर के भाजपा सांसद रामचरित निषाद एक पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अपने समर्थको के साथ धरने पर बैठ गये है। खुद भाजपा सांसद द्वारा धरना प्रर्दशन करने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। उधर सांसद के इस कदम से जिले में चर्चाओ का बाजार तेज हो गया है।
मीरगंज थाना क्षेत्र के तिलौरा बाजार निवासी राकेश कुमार सेठ की दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। परिवार वाले गांव के ही एक दलित परिवार पर जहरीला शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया था। लेकिन पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज नही किया। जिसके कारण आज मृतक का परिवार पुलिस के खिलाफ तिलौरा बाजार में प्रर्दशन करने लगा। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय भाजपा सांसद रामचरित निषाद मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को साथ धरने पर बैठ गये। सांसद द्वारा पुलिस के खिलाफ धरना प्रर्दशन करने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गया। मौके पर सीओ मछलीशहर एसडीएम मछलीशहर समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंच गयी है। सांसद ने कहा कि जमीनी विवाद के कारण राकेश सेठ की हत्या किया गया है। ऐसे में उसके बीबी बच्चे और विधवा मां अनाथ हो गयी है। सांसद ने साफ कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज करने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नही किया जायेगा तब तक हमारा प्रर्दशन जारी रहेगा। सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी को पुलिस बचाने का प्रयास कर रही है।

Related

news 3236505149719423199

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item